उत्तर बस्तर कांकेर . वन परिक्षेत्र कापसी के अन्तर्गत को ग्राम बुन्दनदण्ड तहसील पखान्जुर ज़िला उत्तर बस्तर कांकेर निवासी एक ग्रामीण श्री धनाजीराम पिता चमरुराम जाति गोंड़ को खेत में काम करने के दौरान समय लगभग ३:०० बजे एक मादा भालू अपने दो शावकों के साथ आकर अचानक हमला कर घायल कर दिया। जिसे सिविल अस्पताल पखान्जुर में भर्ती कराया गया। घायल के परिजन को अग्रिम राशि रुपए पांच हजार परिक्षेत्र अधिकारी कापसी देवदत्त तारम के द्वारा प्रदान किया गया है। उसके बाद चिकित्सकों के द्वारा बेहतर ईलाज हेतु बाहर रिफर किया गया है।