कौन है अंकेश लाकड़ा जिसके इशारे पर गोलियों से दहली दिल्ली, लॉरेंस बिश्नोई से क्या कनेक्शन?

दिल्ली एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी है। घटना सोमवार की है जब दिल्ली के दो इलाकों अलीपुर और नांगलोई में सरेआम गोलियां चलाई गईं। गनीमत रही कि किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि दोनों जगह गोलीबारी रंगदारी के लिए की गई। अलीपुर में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर गोलियां बरसाई गई हैं जबकि नांगलोई में प्लाईवुड के शोरूम पर फायरिंग हुई है। यहां एक पर्ची भी छोड़ी गई जिसमें पांच करोड़ की मांग के साथ गैंगस्टर अंकेश लाकड़ा का नाम लिखा था।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों जगह गोली चलवाने के पीछे एक ही गैंग का हाथ है और अलीपुर की पर्ची ही नांगलोई में भी डाली गई थी। दरअसल पर्ची में जिस अंकेश लाकड़ा का नाम लिखा है वह गोगी गैंग का गैंगस्टर है और लंबे समय से तिहाड़ जेल में बंद है। इस गैंग के जितेंद्र गोगी गैंगस्टर की साल 2021 में रोहिणी कोर्ट में हत्या होने के बाद गैंग की कमान गैंगस्टर दीपक बॉक्सर ने संभाल ली थी जो अंकेश लाकड़ा के साथ ही तिहाड़ जेल में बंद है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अंकेश लाकड़ा के इशारे पर ही दिल्ली में एक बार फिर गोलीबारी हुई है।

गोगी गैंग गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एसोसिएट गैंग है। जेल में रहते हुए ही लॉरेंस बिश्नोई ने गोगी गैंग से दोस्ती की थी ताकी उसका दबदबा पूरे देश में फैल सके। इसके लिए उसने अलग-अलग राज्यों के गैंगस्टर्स से दोस्ती की थी। गोगी गैंग फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है। ऐसे में कल दोनों जगह हुई गोलीबारी को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

नांगलोई में प्लाइवुड शोर में हुई गोलीबारी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें बेखौफ तीन बदमाश ताबड़तोड़ गोली चलाकर वहां से फरार होते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने यहां करीब 12 राउंड गोलियां चलाई। उनके पास एक पर्ची थी जिसमें गैंगस्टर के नाम के साथ रंगदारी की रकम रखी हुई थी। तीनों ने अपने चेहरे ढके हुए थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिनों पहले शोरूम के मालिक को इंटरनेशनल नंबर से अंकेश लाकड़ा के नाम पर एक धमकी भरा कॉल भी आया था जिसमें 10 करोड़ की मांग की गई थी। घटना सोमवार दोपहर करीब 2 बजकर 20 मिनट को हुई। वहीं अलीपुर में भी प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस के बाहर फायरिंग करने के बाद शूटरों ने पर्ची फेंकी थी जिसमें गोगी गैंग के गैंस्टरों के नाम के साथ रकम लिखी हुई थी।

बता दें, साल 2022 में मुंडका में हुए डबल मर्डर के साथ-साथ तीन हत्याओं के पीछे गैंगस्टर अंकेश लाकड़ा का हाथ माना जाता है। मुंडका वाले मामले में दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक घायल हुआ था। यहां मेन टारगेट के बजाय दो अन्य लोगों को गोली मार दी गई थी। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों ही अंकेश लाकड़ा और दीपक बॉक्सर के इशारों पर नांगलोई इलाके में ही एक मिठाई की दुकान पर गोली चलवाई गई थी। तब 2 करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी।अगला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *