कौन है ये महिला? जिसने पाकिस्‍तान की सड़क पर कर दिया ऐसा कांड, कोर्ट में वकील बोला- ये पागल हो गई है

पाकिस्‍तान की यह ड्रामा क्‍वीन सड़क पर अपनी एक्‍सयूवी चला रही थी.महिला ने अपनी कार से दो लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद वो दर्द से तड़प रहे लोगों के पास हंसती हुई नजर आई.

पाकिस्‍तान के सोशल मीडिया पर इस वक्‍त नताशा दानिश आली नाम की एक महिला जमकर ट्रोल हो रही है. यह कोई छोटी-मोटी महिला नहीं है. वो पाकिस्‍तान के एक नामी बिजनेसमैन की वाइफ है. इस महिला ने कांड ही ऐसा किया है कि सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्‍सा उसके खिलाफ खूब फूट रहा है. महिला ने अपनी एक्‍सयूवी कार से उड़ाकर दो बाइक सवार लोगों को मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद महिला जान गंवाने वालों पर हंसती हुई नजर आई. दावा किया जा रहा है कि महिला ने वहां मौजूद लोगों को यह तक कहा कि तुम मेरे बाप को नहीं जानते.

नताशा दानिश अली पाकिस्‍तान के नामी बिजनेसमैन दानिश इकबाल की पत्नी हैं. पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक इस महिला को अपनी गलती पर जरा भी पछतावा नहीं है. वारदात के वक्‍त वो अपनी टोयोटा लैंडक्रूजर एक्‍सयूवी कार पर सवार थी. उसे कोर्ट ने 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है. डॉन न्‍यूज की खबर के मुताबिक नताशा ने अपनी एक्‍सयूवी कार को मोड़ने की कोशिश की, जिससे उसने एक मोटरसाइकिल को टक्‍कर मार दी. फिर दो और मोटरसाइकिल सवारों को उसकी गाड़ी से टक्‍कर लगी. जिसके बाद उसकी कार पलटकर एक खड़ी एक्‍सयूवी से टकरा गई.

इस वारदात में 60 साल के इमरान आरिफ और उनकी बेटी आमना आरिफ की मौत हो गई जबकि दो अन्‍य घायल हो गए. वारदात की गंभीरता के बावजूद नताशा को घटना के तुरंत बाद कैमरे पर मुस्कुराते हुए देखा गया. जिसके चलते यह माना जा रहा है कि उसे अपनी हरकत पर जरा भी पछतावा नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नताशा को “तुम मेरे बाप को नहीं जानते” कहते हुए सुना जा सकता है. एक अन्‍य वीडियो में वह उदास बैठी दिख रही है. मामला कोर्ट में पहुंचा तो महिला की तरफ से पेश हुए वकील ने कहा कि वो उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उसे खुद नहीं पता कि उसने क्‍या किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *