LSG vs GT: कांटे की टक्कर में कौन मारेगा बाजी?

आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है! आज भिड़ेंगे लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स। मुकाबला होगा लखनऊ के इकाना स्टेडियम में।

जबान लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने खेले गए 5 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है। अपनी घरेलू परिस्थितियों का उन्हें निश्चित तौर पर फायदा मिलेगा। लेकिन चुनौती आसान नहीं होने वाली! दूसरी ओर है गुजरात टाइटन्स, जिन्होंने पिछले चार मैचों में लगातार जीत दर्ज करके शानदार लय पकड़ी है।

आज के मुकाबले में दोनों टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी। देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठा पाती है या गुजरात अपनी विजयी लय को बरकरार रखती है।

तो बने रहिए हमारे साथ, क्योंकि कुछ ही देर में शुरू होगा LSG और GT के बीच यह रोमांचक मुकाबला! लाइव स्कोर और हर अपडेट के लिए जुड़े रहें

इकाना स्टेडियम में आईपीएल रिकॉर्ड

  • कुल खेले गए मैच- 88
  • पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते- 49
  • बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते- 37
  • बेनतीजा- 2
  • मैच टाई-0
  • पहली पारी का औसत स्कोर- 165

LSG Vs GT Live Score: शानदार फॉर्म में है लखनऊ की टीम

लखनऊ की टीम ने आईपीएल 2025 में 5 मैचों में से 3 मैचों में जीत, जबकि दो मैचों में हार का सामना किया है। लखनऊ की टीम ने अपने पिछले दोनों मैचों में मुंबई और केकेआर पर जीत दर्ज की है और अब उसकी नजर गुजरात को हराकर जीत की हैट्रिक पर होगी।

LSG Vs GT Live Score: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

गुजरात और लखनऊ के बीच अब तक आईपीएल में कुल 5 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें 4 बार गुजरात की टीम ने जीत हासिल की है, केवल एक ही बार लखनऊ को जीत नसीब हुई।

LSG vs GT IPL 2025 Live Score: लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन

मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी।

LSG vs GT IPL 2025 Live Score: गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन

 साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *