सीवर का पानी घर के बाहर फेंकने आऊंगी; स्वाति मालीवाल ने CM आतिशी को क्यों दी ऐसी चेतावनी

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के किराड़ी इलाके के शीश महल कॉलोनी का दौरा किया और वहां की दयनीय स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर जोरदार हमला बोला है। इतना ही नहीं, उन्होंने दिल्ली की सीएम आतिशी को चेतावनी भी दे डाली है। उन्होंने कहा है कि यहां की स्थिति नहीं सुधरी तो टैंकर भरकर सीवर का पानी उनके घर के बाहर फेंक देंगी।

स्वाति मालीवाल ने शीश महल कॉलोनी के दौरे वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर की है और इसकी तुलना अरविंद केजरीवाल के सीएम आवास से की जिसे विरोधी ‘शीश महल’ कहते हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा, दिल्ली के 2 ‘शीश महल’। नर्क भी शायद इससे बेहतर होगा।

उन्होंने आगे कहा, कल किराड़ी की “शीश महल कॉलोनी” के लोगों से मिलने गई। एक शीश महल है 6 करोड़ के पर्दे और 10 लाख के ToTo टॉयलेट वाला और एक शीश महल कॉलोनी जहां टैक्सपेयर के पास ना सड़क है, ना पानी, ना साफ सफाई। जगह जगह नाले खुले हुए हैं। विधायक को कॉल किया था उनका मुंह नहीं खुला।

उन्होंने कहा, मेरी मुख्यमंत्री साहिबा आतिशी को चेतावनी है, ये हाल नहीं सुधरा तो टैंकर भरकर सीवर का पानी आपके घर के बाहर फेंकने आऊंगी। स्वाति मालीवाल ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें जगह-जगह गंदगी नजर आ रही है। सड़कों पर पानी जमा हुआ है और लोग अपनी परेशानी स्वाति मालीवाल को बताते नजर आ रहा है। लोग कहते हैं कि यहां के विधायक भी कुछ नहीं करते। इसके बाद मालीवाल वहां के विधायक को भी फोन पर खूब सुनाते हुए नजर आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *