जगदलपुर:- संसद के शीतकालीन सत्र का आज से आगाज हो गया है। 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में विचार के लिए लिए वक्फ (संशोधन) विधेयक सहित 16 विधेयकों की सूची तैयार की है। इस सत्र में केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करने की कोशिश भी करेगी। शीतकालीन सत्र के पहले दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप ने केंद्रीय कार्पोरेट मंत्री से प्रश्न किया है।