कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंधिया गांव में एक निर्माणाधीन पानी टंकी से गिरकर मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतक की पहचान 50 वर्षीय महेश्वर शर्मा के रूप में हुई है, जो बिहार के सहारनपुर जिले के वासुदेव गांव का रहने वाला था. वह सिंधिया गांव में बन रही पानी टंकी में मिस्त्री के रूप में कार्यरत था. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महेश्वर बीती रात निर्माणाधीन पानी टंकी के ऊपर सो रहा था. सुबह उसका शव नीचे जमीन पर पड़ा मिला. आशंका जताई जा रही है कि वह संभवतः रात के समय टंकी से गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई.