राजधानी दिल्ली में पलूशन को लेकर आप सरकार लगातार नए-नए नियम कानून लेकर आ रही है। इसमें ग्रैप के चरणों से लेकर पटाखों को बैन करना तक शामिल है। इसी बीच राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करत हुए आम आदमी पार्टी और एमसीडी को घेरा। वीडियो में वो जलते हुए कूड़े के ड़ेर के पास दिखती हैं और आप सरकार पर हमलावर होते हुए राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर सवाल करती हैं। इससे पहले स्वाति ने सीएम आतिशी को चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अगर दिल्ली में सीवर सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो उनके घर के बाहर सीवर का पानी फेंक देंगीं।
स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली में इतना प्रदूषण फैला हुआ है कि लोगों को सांस लेने में समस्या हो रही है। हर जगह जहां देखो वहां प्रदूषण ही प्रदूषण है। लोग बीमार पड़ रहे हैं। हर दूसरे दिन दिल्ली सरकार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है। इसके बाद वीडियो में आग जलता हुआ कचरा दिखाई पड़ता है और स्वाती मालीवाल सवाल कहती हुई दिखती हैं कि देख लीजिए यह देश की राजधानी दिल्ली के हालात हैं।
राज्यसभा सांसद स्वाति ने कहा कि देखिए यहां इस तरह से कूड़ा जलाया जा रहा है। इसके बाद सवाल करती हुई कहती हैं कि क्या दिल्ली सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं है, एमसीडी की कोई जिम्मेदारी नहीं है आखिर कौन जिम्मेदारी लेगा? बुरा हाल हो रहा है। यहां खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा है। इसके बाद आप सरकार पर हमलावर होते हुए पूछा कि हर समय दूसरों की गलती का रोना लेते हैं, अपनी गलती को कब सुधारोगे ? आपको बता दें कि दिल्ली की आप सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एलजी साहब को चिट्ठी लिखी थी। इसमें राजधानी में पटाखों की अवैध खरीद-बिक्री पर सख्ती से एक्शन लेने की बात कही थी।