करियर बनाने का मिलेगा नया मौका, Aviation-Agriculture के कोर्स शुरू, 30 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

इंदौर। एविएशन-कृषि और टूरिज्म में रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सरकारी कॉलेजों और राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों में इन क्षेत्रों में पाठ्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए हैं। 2024-25 सत्र से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ये पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों से 30 अगस्त तक आवेदन भी मंगवाए हैं।

मगर चिंता इस बात की है कि इन विषयों को पढ़ाने वाला कोई नहीं है। कक्षाएं लगाने के संबंध में विश्वविद्यालय ने आनन-फानन में बैठक बुलाई है, जिसमें रास्ता निकलने पर जोर दिया जाएगा। वैसे कुलगुरु डॉ. रेणु जैन ने विजिटिंग फैकेल्टी से कक्षाएं लगाने का सुझाव दिया है।

विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ एविएशन-टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट विभाग बनाया है। यहां से चार वर्षीय बीबीए-बीएससी एविएशन मैनेजमेंट, बीकॉम रिटेल ऑपरेशन, लॉजिस्टिक पाठ्यक्रम रखे हैं। इनमें 60-60 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। वहीं डेढ़ वर्षीय डिप्लोमा इन एविएशन सिक्यूरिटी में 40 और तीन महीने वाले सर्टिफिकेट इन एयरपोर्ट वेयर हाउस पाठ्यक्रम में 30 सीटें रखी हैं।

इसके बारे में किसी को भी जानकारी नहीं है। एविएशन विषय पहली बार विश्वविद्यालय में पढ़ाया जाएगा। इसके लिए विभाग में एक भी नियमित शिक्षक नहीं है। संविदा व स्ववित्त पर भी शिक्षकों को नियुक्त नहीं किया है। अब एविएशन से जुड़े विषय को पढ़ाने के लिए विजिटिंग फैकेल्टी को रखने की तैयारी है।

इसके लिए फ्लाइंग क्लब से संपर्क किया गया है, लेकिन उन्हें पढ़ाने का अनुभव नहीं है। वहीं इन पाठ्यक्रमों का सिलेबस भी तैयार नहीं हुआ है। जिम्मेदारों से पूछने पर पहले वर्ष में सामान्य विषय रखने की बात कही है। कुलगुरु डा. रेणु जैन का कहना है कि पाठ्यक्रम का सिलेबस बनाया जा रहा है, लेकिन प्रथम वर्ष में बाकी कोर्स की तरह विषय है। मैनेजमेंट विषय पढ़ाने वाले शिक्षक ही कक्षाएं लेंगे। वैसे विषय विशेषज्ञों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी। अभी विजिटिंग फैकेल्टी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *