रायपुर। राजधानी में दो दिनों में दो हत्याएँ और तीन लोग घायल हो चुके हैं। ताज़ा मामला कचना क्षेत्र का है, जहाँ बाइक में साथ न चलने की बात पर एक युवक ने दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया।
दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर हालत में है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। लगातार हो रही वारदातों से शहरवासियों में दहशत का माहौल है।